scorecardresearch
 

छेड़खानी का विरोध करने पर दरिंदों ने युवती को जिंदा जलाया

हरियाणा में दंबगों के बुंलद हौसलों का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि छेड़खानी का विरोध करने पर बदमाशों ने घर में घुसकर युवती को जिंदा जला दिया.

Advertisement
X
Symbollic Image
Symbollic Image

हरियाणा में दंबगों के बुंलद हौसलों का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पहले तो वह एक युवती को राह चलते छेड़ते रहे, इसके बाद वह रोजाना उसके घर के बाहर गाड़ी मे ऊंची अवाज में डीजे चलाते और अश्लील टिप्पणी कर उसे व उसके परिवार वालों को तंग करते. एक दिन जब परिवार ने इस बात का ऐतराज किया तो दंबगों ने ना सिर्फ परिवार वालों के साथ मारपीट की बल्कि घर में घुसकर युवती को जिंदा जला दिया.

Advertisement

पीड़ित की हालत नाजुक है और उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है. दूसरी ओर पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर सात को अपनी हिरासत में ले लिया है.

इस हैवानियत को अगर किसी की नंगी आंखों से देखा तो वह थी पीड़ित तनुजा की बहन मोनिका, जिसने अपने सामने बहन को जिंदगी के लिए छटपटाते देखा. मोनिका ने अपनी बहन को बचाने की कोशिश भी की और इस दौरान उसके भी हाथ-पांव जल गए लेकिन आग इतनी प्रचंड थी कि पीड़िता 85 फीसदी जल गई. मरीज की नाजुक हालत को देखते हुए स्थानीय डॉक्टरों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया है.

वारदात के बाद हरकत में आई यमुनानगर पुलिस ने एक टीम को पीड़िता के बयान लेने चंडीगढ़ भेज दिया और 12 युवकों के खिलाफ मामला दर्जकर सात को गिरफ्तार भी कर लिया. गिरफ्तार युवकों को कोर्ट में पेश किया गया जहां उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया.

Advertisement
Advertisement