scorecardresearch
 

हरियाणा: मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ सेक्सुअल हैरेसमेंट का केस करने वाली महिला कोच सस्पेंड

दिसंबर 2022 में हरियाणा के तत्कालीन खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगे थे. यह सनसनीखेज आरोप किसी और ने नहीं, बल्कि खेल विभाग में ही काम करने वाली जूनियर महिला कोच ने लगाया था. अब उस महिला कोच को सस्पेंड कर दिया गया है.

Advertisement
X
संदीप सिंह (File Photo)
संदीप सिंह (File Photo)

हरियाणा सरकार में मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ सेक्सुअल हैरेसमेंट का केस करने वाली जूनियर महिला कोच को सस्पेंड कर दिया गया है. खेल विभाग के निदेशक यशेंद्र सिंह ने निलंबन का आदेश जारी किया है. महिला कोच का दावा है कि अधिकारी उन पर लगातार इस बात के लिए दबाव बना रहे थे कि वह मामले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का नाम ना घसीटे.

Advertisement

अपना पक्ष रखते हुए महिला कोच ने कहा है कि खेल विभाग निलंबन का आदेश 11 अगस्त 2023 को जारी कर चुका है, लेकिन विभाग के कर्मचारियों ने कोच के पास यह आदेश सोमवार देर रात पहुंचाया है. कोच ने यह भी कहा है कि उन्हें बिना कोई वॉर्निंग दिए सस्पेंड किया गया है. अधिकारियों ने निलंबन के आदेश में कोई संतोषजनक कारण भी नहीं दिया है.

4 महीने से कोचिंग पर लगा है प्रतिबंध

जूनियर महिला कोच ने बताया है कि खेल विभाग के अधिकारियों ने पिछले 4 महीने से स्टेडियम में उनकी कोचिंग पर प्रतिबंध लगाया हुआ है, जिसके कारण उनका स्पोर्ट्स करियर पूरी तरह से बर्बाद हो गया है. 

कोच ने चंडीगढ़ में दर्ज कराया था केस

बता दें कि पिछले साल 26 दिसंबर को जूनियर महिला कोच ने तत्कालीन खेल मंत्री सरदार संदीप सिंह पर छेड़खानी का आरोप लगाया था. तीन दिन बाद ही उन्होंने चंडीगढ़ पुलिस से इस मामले की शिकायत की थी. वहीं, 31 दिसंबर को पुलिस ने मंत्री के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था. एफआईआर दर्ज होने के बाद खेल मंत्री संदीप सिंह से खेल विभाग ले लिया गया था. केस दर्ज होने के सात महीने बाद भी चंडीगढ़ पुलिस इस मामले में चार्जशीट दायर नहीं कर पाई है.

Advertisement

पॉलीग्राफी टेस्ट देने से किया था इनकार

हरियाणा सरकार में मंत्री संदीप सिंह अब तक खुद पर लगे यौन शोषण के आरोपों को 'झूठा और निराधार' बताते आए हैं. हालांकि, जब इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने संदीप का पॉलीग्राफी टेस्ट कराने की इजाजत मांगी थी तो उन्होंने अपनी सहमति देने से इनकार कर दिया था. जब संदीप के वकील से पूछा गया था कि उन्होंने टेस्ट से इनकार क्यों किया? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा था कि पॉलीग्राफी टेस्ट का कोई साक्ष्य मूल्य नहीं है, यह केवल तनाव को मापता है. जवाब की सत्यता को नहीं. इसके अलावा यह केवल जांच में देरी करने और संदीप सिंह को परेशान करने के लिए है.'

Advertisement
Advertisement