आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता योगेंद्र यादव का कहना है कि उनकी पार्टी हरियाणा विधानसभा चुनाव में भ्रष्टाचार को बड़ा मुद्दा बनाएगी. यादव ने आरोप लगाया कि राज्य में बिल्डर और भू-माफिया बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार में शामिल हैं.
रविवार को संवाददाताओं से बात करते हुए योगेंद्र यादव ने कहा, 'हम चुनावों में भ्रष्टाचार को एक बड़ा मुद्दा बनाएंगे.' उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकारी नौकरियां प्रतिभा के आधार पर नहीं दी जा रहीं और कांग्रेस भले ही प्रदेश में मुख्यमंत्री बदलने पर विचार कर रही हो, लेकिन इससे सत्ताधारी पार्टी को कोई राहत नहीं मिलने वाली है.
यादव ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपनी जनविरोधी नीतियों के कारण लोगों में अपनी विश्वसनीयता खो चुकी है. विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति का ब्योरा देते हुए यादव ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता राज्य का दौरा कर रहे हैं. वे संसदीय चुनावों के दौरान पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा के लिए कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं और विधानसभा चुनावों के बारे में उनकी राय ले रहे हैं.