दिल्ली विधानसभा चुनाव में जोरदार प्रदर्शन करने के बाद अब आम आदमी पार्टी का अगला निशाना हरियाणा विधानसभा चुनाव हैं. हरियाणा में आम आदमी पार्टी का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित होने के बाद योगेंद्र यादव ने रविवार रात को एक जनसभा आयोजित कर चुनाव के लिए चादर बिछाकर चंदा मांगा.
बल्लभगढ़ के रामलीला मैदान में योगेंद्र यादव ने दिल्ली की तरह हरियाणा में भी आम आदमी के मुद्दे उठाने की बात कही. करीब चार हजार लोगों की भीड़ योगेंद्र यादव को सुनने के लिए पहुंची हुई थी. पार्टी के लिए चंदा जुटाने पहुंचे यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी चंदे के एक-एक पैसे का हिसाब रखती है. दिल्ली में भी पार्टी ने चंदे की रसीद काटकर लोगों को दी है. उन्होंने दिल्ली का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां AAP ने चुनाव से 14 दिन पहले यह कहते हुए चंदा लेने से मना कर दिया था कि अब 20 करोड़ रुपए का निर्धारित लक्ष्य पूरा हो चुका है.
यादव ने दिल्ली चुनाव में पार्टी के उम्मीदवारों का स्टिंग ऑपरेशन किए जाने पर भी सफाई दी. उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों को बेदाग पाया गया. उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं AAP दिल्ली में इसलिए सफल हुई क्योंकि यहां शहरी वोटर था, लेकिन अब जनता बताएगी कि हरियाणा में हम कैसे जीतेंगे. हरियाणा में दिल्ली से दस गुना ज्यादा भ्रष्टाचार है.