scorecardresearch
 

गर्लफ्रैंड बोली -जॉब पर जाओ या बात मत करो, इतनी सी बात पर युवक ने कर ली आत्महत्या

गुरुग्राम में गर्लफ्रेंड से हुई अनबन 25 वर्षीय युवक को इस कदर ना गवार गुजरी की उसने मौत को गले लगा लिया. सुसाइड करने से पहले युवक ने अपने दोस्त को व्हाट्स पर मैसेज भेजा. मैसेज में लिखा कि वह मां-बाप से माफी मांग रहा है. इतना ही नहीं मैसेज में यह भी लिखा कि मेरे जाने के बाद खुद का ख्याल रखना और दोस्त को लिखा कि यह सब कुछ मेरी मां और पिता जी को पढ़वा देना.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

मां-पापा अपना ध्यान रखना, यह कहकर युवक ने खुदकशी कर ली. यह मामला गुरुग्राम के जैकबपुरा इलाके की है. यहां 25 वर्षीय शिवम भटनागर नाम के युवक की सुसाइड का मामला सामने आया है. मृतक ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. इसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी गर्लफ्रैंड को बताया है. शिवम किसी कंपनी में काम करता था, बीते 2 महीनों से जॉब पर नहीं जा रहा था. 

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार उसकी गर्लफ्रैंड ने कहा या तो जॉब पर जाओ वरना मुझसे बात नहीं करना.  बस यही बात शिवम को अंदर से खोखला किये जा रही थी.मृतक के दोस्त की मानें तो शिवम की अपनी गर्लफ्रैंड से अनबन चल रही थी.  शिवम बीते 2 महीनों से जॉब छोड़ कर घर में बैठा था. शिवम की गर्लफ्रैंड ने शिवम को समझाने की कोशिश भी की और बात करनी बंद कर दी थी.बस इसी बात से शिवम परेशान था और डिप्रेशन की दवाई खा रहा था. मंगलवार देर रात शिवम ने आत्महत्या कर ली. 

गर्लफ्रैंड से चल रही थी अनबन
मृतक के दोस्त की माने तो पिछले दो महीने से उसकी गर्लफ्रेंड से किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी. बात इतनी बड़ी भी नहीं थी कि शिवम को आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ा. शिवम कुछ दिनों से डिप्रैशन में जरूर चल रहा था और उसका इलाज भी किया जा रहा था. लेकिन दुख इस बात का है कि उसने ऐसा कदम उठा लिया. बहरहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement