scorecardresearch
 

विदेश में नौकरी का झांसा, कबूतरबाजी रैकेट और फीमेल फ्रेंड के साथ बिजनेस... बॉबी कटारिया को लेकर अब तक क्या खुलासे हुए

पुलिस ने जानकारी दी है कि छापेमारी में कटारिया के पास से 20 लाख रुपए कैश, कुछ दस्तावेज और चार मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर (ACP) क्राइम वरुण दहिया ने कहा, 'आरोपी बॉबी कटारिया को तीन दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है. पुलिस जांच के सभी पहलुओं पर गौर कर रही है.'

Advertisement
X
तीन दिनों की पुलिस रिमांड में यूट्यूबर बॉबी कटारिया
तीन दिनों की पुलिस रिमांड में यूट्यूबर बॉबी कटारिया

अक्सर विवादों में रहने वाले सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बलवंत कटारिया उर्फ बॉबी कटारिया को सोमवार को मानव तस्करी और धोखाधड़ी के आरोपों में गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि अदालत ने उसे तीन दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया है.  

Advertisement

छापेमारी में मिले 20 लाख रुपए

पुलिस ने जानकारी दी है कि छापेमारी में कटारिया के पास से 20 लाख रुपए कैश, कुछ दस्तावेज और चार मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर (ACP) क्राइम वरुण दहिया ने कहा, 'आरोपी बॉबी कटारिया को तीन दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है. पुलिस जांच के सभी पहलुओं पर गौर कर रही है.'

पुलिस ने बताया कि कटारिया पिछले साल से मानव तस्करों के एक बड़े गिरोह में शामिल है और उसके किसी अंतरराष्ट्रीय गैंग से भी संबंध हो सकते हैं. शुरुआती जांच में सामने आया है कि कटारिया ने कई बेरोजगार युवाओं को धोखाधड़ी का शिकार बनाया. वह अपनी एक दोस्त के साथ अवैध धंधा चला रहा था.

कटारिया समेत पांच लोग गिरफ्तार

कटारिया को गुरुग्राम के सेक्टर 109 के कॉन्शिएंट-वन मॉल स्थित उसके ऑफिस से गिरफ्तार किया गया था. एनआईए ने सोमवार को साइबर क्राइम से जुड़े मानव तस्करी के एक मामले में स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में छह राज्यों/UT में कई जगहों पर छापेमारी की. पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में वडोदरा का मनीष हिंगू, गोपालगंज का पहलाद सिंह, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली का नबियालम राय, चंडीगढ़ का सरताज सिंह शामिल हैं. वहीं एनआईए की सूचना पर गुरुग्राम पुलिस ने कटारिया को गिरफ्तार किया.

इन धाराओं में एफआईआर दर्ज

कटारिया और अन्य के खिलाफ इमिग्रेशन एक्ट की धारा 10/24 और भारतीय दंड संहिता की धारा 323 (चोट पहुंचाना), 342 (गलत तरीके से कैद करना), 506 (आपराधिक धमकी), 420 (धोखाधड़ी), 364 (अपहरण), 370 (किसी भी व्यक्ति को खरीदना और गुलाम बनाना) और 120-बी (आपराधिक साजिश) के तहत एफआईआर दर्ज की गई. 

गुरुग्राम पुलिस ने बॉबी कटारिया को कबूतरबाजी के गंभीर आरोपों के तहत गिरफ्तार किया था. मामला विदेश में नौकरी दिलवाने, बंधक बनाकर मारपीट करने और जबरन चाइनीज कंपनी में गैर कानूनी काम करवाने से जुड़ा है. एनआईए मामले की जांच में जुटी थी. इसी तफ्तीश के दौरान सोमवार देर रात एनआईए की टीम ने गुरुग्राम पुलिस के साथ सेक्टर 109 में बॉबी कटारिया के फ्लैट और ऑफिस में संयुक्त रेड की जहां से कई संदिग्ध दस्तावेज और नकदी बरामद की.

पीड़ितों ने सुनाई आपबीती

दरअसल फतेहपुर के रहने वाले अरुण कुमार और हापुड़ के धौलाना के रहने वाले मनीष तोमर ने गुरुग्राम पुलिस को शिकायत दी थी कि बॉबी कटारिया ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर विदेश में नौकरी दिलवाने जैसा विज्ञापन दिया था. इसी से प्रभावित होकर उन्होंने कटारिया की टीम से संपर्क किया जिसके बाद दोनों युवकों को गुरुग्राम के सेक्टर 109 स्थित कटारिया के ऑफिस में बुलाया गया, जहां उनसे 2 हजार रुपए की रजिस्ट्रेशन फीस वसूल की गई और यूएई में नौकरी देने का सपना दिखाया जाने लगा. 

Advertisement

दोनों बेरोजगार युवा इसमें फंसते गए और तीन-तीन किश्तों में 3 लाख 50 हजार रुपए कटारिया के अकाउंट्स में जमा करवा दिए. पीड़ितों ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि बॉबी कटारिया ने उन्हें वेनटाइन (लाओस) में भेजा था, जहां एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उन्हें कटारिया का दोस्त मिला. उसने खुद को पाकिस्तानी बताया और उन्हें लेकर वेनटाइन के होटल गया. अगले दिन उन्हें अभी नाम का युवक मिला जिसने उन्हें नावतुई की ट्रेन की टिकट थमाई. 

पीड़ितों की मानें तो हर साजिश से बेखबर दोनों बेरोजगार युवक ट्रेन में बैठकर नावतुई पहुंचे, जहां उन्हें अंकित शौकीन और नीतीश शर्मा मिले. अंकित और नीतीश उन्हें एक चाइनीज कंपनी में ले गए, जहां उनके पासपोर्ट छीन लिए गए और उन्हें बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की जाने लगी. पीड़ितों की मानें तो उन्हें अमेरिकन साइबर फ्रॉड के गैर-कानूनी धंधे में लगा दिया गया. वे बेहद परेशान थे और एक दिन मौका पाकर वे वहां से भाग निकले और भारतीय दूतावास जा पहुंचे, जहां उन्होंने बॉबी कटारिया और उसके नेक्सेस का भंडाफोड़ कर शिकायत की. 

दोनों बेरोजगार युवकों ने एफआईआर में दर्ज करवाया कि उस चाइनीज कंपनी में 150 से ज्यादा युवक-युवतियों को बंधक बनाकर साइबर फ्रॉड को अंजाम दिया जा रहा है. पीड़ित युवकों ने एफआईआर में दर्ज करवाया कि किस तरह बॉबी कटारिया और ऐसे ही अन्य कबूतरबाजों ने 150 भारतीयों को बंधक बनाकर उनके पासपोर्ट और अन्य कागजात जब्त कर उन्हें चाइनीज कंपनी में साइबर फ्रॉड के गैर-कानूनी धंधे में धकेल दिया है और वे सभी यातनाओं के दौर से गुजर रहे हैं.

Advertisement

विवादों से रहा है पुराना नाता

साल 2022 में कटारिया को प्लेन के अंदर धूम्रपान करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसी साल देहरादून की एक अदालत ने उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था. उसने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह एक पब्लिक प्लेस पर शराब पीते और रोड ब्लॉक किए नजर आ रहा था.

कटारिया के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस ने 2022 में एक महिला की पिटाई करने, सोशल मीडिया पर उसके बारे में अश्लील पोस्ट करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एफआईआर दर्ज की थी. उसे पुलिस कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार के आरोप में भी गुरुग्राम में गिरफ्तार किया जा चुका है.

Live TV

Advertisement
Advertisement