scorecardresearch
 
Advertisement

करनाल में आतंकी साजिश बेनकाब! रोबोट से ली गई तलाशी, विस्फोटक से लदी मिली गाड़ी

करनाल में आतंकी साजिश बेनकाब! रोबोट से ली गई तलाशी, विस्फोटक से लदी मिली गाड़ी

रिपोर्ट नापाक साजिश की जिसके तार सांबा से करनाल तक ढूंढे जा रहे हैं. करनाल में जहां बड़ी तादाद में विस्फोटक और हथियार पकड़े गए हैं. तबाही का ये जखीरा एक इनोवा कार में लादा गया था. हरियाणा पुलिस ने कार की तलाशी में रोबोट की भी मदद ली. इस मामले में 4 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. इन सबका संबंध बब्बर खालसा इंटरनेशनल से बताया जा रहा है और साथ ही ये सब लोग पाकिस्तान में बैठे मास्टरमाइंड रिंदा के इशारे पर नाच रहे थे. चारों को आज तड़के 4 बजे करनाल के बसताड़ा टोल प्लाजा के पास पकड़ा गया. चारों दिल्ली होते हुए नांदेड़ जा रहे थे. पकड़े गए आतंकी के पास से 3 आईडी, 3 विस्फोटक के भरे कंटेनर, 1 पिस्टल और कारतूस बरामद हुए. इनके पास से 1 लाख 30 हजार कैश भी मिले.

A major action has been taken against terrorism in Karnal, Haryana. The Khalistani conspiracy to shake the country has been foiled. Four suspected terrorists have been arrested by Karnal. A large number of bullets and ammo boxes have been found in them. This gunpowder could be RDX, it has been feared. Three IED bombs have also been found from them.

Advertisement
Advertisement