हरियाणा के करनाल में मंगलवार को किसानों की महापंचायत चल रही है. इसके बाद बड़ी संख्या में किसान राकेश टिकैत के नेतृत्व में लघु सचिवालय की ओर मार्च करेंगे. दरअसल, किसान 28 अगस्त को करनाल में हुए लाठीचार्ज से नाराज हैं. उन्होंने लाठीचार्ज के दोषियों पर कार्रवाई और पीड़ित किसानों को मुआवजा देने की मांग उठाई. राकेश टिकैत ने ये माना है कि "सरकारी तालिबानी" बोलना गलत था, पर अपने शब्द वापस लेने के लिए सरकार के सामने शर्त रख दी. इतना ही नहीं राकेश टिकैत ने 'अल्ला हू अक़बर' और 'हर हर महादेव' नारे लगाने के पीछे की कहानी भी बताई. करनाल महापंचायत से आजतक संवाददाता कुमार कुणाल के साथ राकेश टिकैत की देखें खास बातचीत.