हरियाणा में बोर्ड परीक्षाओं के दौरान खुलेआम नकल का मामला सामने आया है, जो शिक्षा व्यवस्था की स्थिति को उजागर करता है. छात्र मोबाइल फोन और किताबों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे परीक्षा की गरिमा पर सवाल खड़े हो गए हैं. नूंह में दो पर्यवेक्षकों पर प्रश्नपत्र लीक करने के आरोप लगे हैं, जबकि परीक्षा केंद्रों के बाहर भीड़ लगी थी जो दीवारों पर चढ़कर नकल करवा रही थी. इस घटना ने शिक्षा व्यवस्था की खामियों और युवाओं के भविष्य पर प्रश्नचिह्न लगा दिया है.