scorecardresearch
 
Advertisement

'हरियाणा गैंगरेप में नंबर-1, शर्म करे खट्टर सरकार', कांग्रेस प्रवक्ता का वार

'हरियाणा गैंगरेप में नंबर-1, शर्म करे खट्टर सरकार', कांग्रेस प्रवक्ता का वार

हरियाणा के बल्लभगढ़ में न‍िक‍िता तोमर हत्याकांड ने देश की रूह कंपकंपा दी है. कॉलेज से निकली छात्रा न‍िक‍िता को कार में बैठाने की जबरन कोशिश गई और फिर कुछ ही मिनटों में प्वाइंट ब्लैंक रेंज से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी का नाम तौसीफ है और उसका साथी का रेहान. तौसीफ पर 2018 में भी निकिता के अपहरण का केस दर्ज हुआ था, लेकिन मामला रफा-दफा हो गया. निकिता के परिवार ने तौसीफ के परिवार के भरोसे पर केस वापस लिया था. ऐसे में हर‍ियाणा पुल‍िस पर सवाल‍ उठाए जा रहे हैं. वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रदेश की सत्ता पर काब‍िज मनोहर लाल खट्टर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा क‍ि हरियाणा गैंगरेप में नंबर वन राज्य है ये खट्टर सरकार के ल‍िए शर्म की बात है. और क्या कहा सुरजेवाला ने, जानने के ल‍िए देखें ये वीड‍ियो.

Advertisement
Advertisement