scorecardresearch
 
Advertisement

Haryana Suicide Video: मां-बाप-बेटे ने इकट्ठे लगाई फांसी! मौत से पहले गुहार- न्याय हो

Haryana Suicide Video: मां-बाप-बेटे ने इकट्ठे लगाई फांसी! मौत से पहले गुहार- न्याय हो

हरियाणा के एक गांव से बेहद परेशान करने वाली खबर सामने आई. यहां एक परिवार के तीन लोगों ने फांसी लगाकर जान दे दी. मरनेवालों में 48 साल का ओमप्रकाश, उसकी 45 साल की बीवी कमलेश और 20 साल का बेटा सोनू शामिल थे. 20 साल के बेटे सोनू ने एक के बाद एक सात वीडियोज अपने फेसबुक पेज पर अपलोड किए और इससे पहले कि कोई उन वीडियोज़ को देख कर उन्हें रोकने-टोकने की कोशिश करता, पूरे के पूरे परिवार ने रात में फांसी लगाकर जान दे दी. बुधवार की सुबह जब देर तक ओमप्रकाश का परिवार घर से बाहर नहीं निकला और ना ही बाहर से आवाज लगाने पर घरवालों ने कोई जवाब दिया, गांव वालों को अनहोनी का शक होने लगा. तब तक गांव के ही कुछ लोगों की नजर में ओमप्रकाश के बेटे सोनू के फेसबुक पेज पर पड़ी, जिसमें सोनू और ओम प्रकाश ने रो-रो कर कई वीडियोज़ अपलोड किए थे. दोनों ने खुद को और अपने पूरे परिवार को एक कत्ल के मामले में बेगुनाह बताते हुए पुलिस और गांव वालों पर सताए जाने का इल्ज़ाम लगाया था और खुदकुशी कर लेने की बात कही थी. वीडियो में समझें क्या है पूरा मामला.

A couple and their son reportedly died by suicide by hanging themselves at their home in Haryana. The victims have been identified as Omprakash (48), his wife Kamlesh (45) and their son Sonu (20). Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement