scorecardresearch
 
Advertisement

बल्लभगढ़: तौसीफ के चचेरे भाई कांग्रेस विधायक, दादा के भाई रह चुके हैं मंत्री!

बल्लभगढ़: तौसीफ के चचेरे भाई कांग्रेस विधायक, दादा के भाई रह चुके हैं मंत्री!

हरियाणा के बल्लभगढ़ में मंगलवार को एक लड़की की सरेराह गोली मार हत्या हो जाने के बाद सनसनी फैल गई. मृतका निकिता तोमर के परिवारजनों ने बताया कि आरोपी तौसीफ और निकिता दोनों स्कूल में एक साथ पढ़ते थे और लड़के के परिवार का राजनीतिक संबंध भी रहा है. लड़की के भाई ने बताया कि तौसीफ का चचेरा भाई विधायक है जबकि उसके दादा मंत्री रह चुके हैं. निकिता के भाई का कहना है कि तौसीफ अपने सियासी कनेक्शन का इस्तेमाल कर सकता है. देखें पूरी रिपोर्ट.

A sensation spread after a girl was shot dead in Ballabhgarh, Haryana on Tuesday. Family members of the deceased Nikita Tomar told that both, the convicted Tausif and Nikita studied together in school and the boy's family also has a political connection. The girl's brother told that Tausif's cousin is an MLA while his grandfather had been a minister. Nikita's brother says that Tausif can use his political connections. View full report.

Advertisement
Advertisement