गुरुग्राम में 8 घंटे से लगातार हो रही बारिश से हालात बिगड़ गए हैं. सड़कों पर भारी जलजलाव से लोग परेशान हैं. साथ ही सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम भी है. हालात इतने खराब हैं कि दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस वे पर 5 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है. सड़कें पानी से लबालब हैं. भारी बारिश ने गुरुग्राम की रफ्तार रोक दी है. देखें ये वीडियो.
Situation in Gurugram has worsened due to continuous rain for 8 hours. Water logging has become a major issue for people. There is also heavy traffic jam on the roads. The situation is so bad that there is a 5 kilometer-long jam on the Delhi-Gurugram Expressway. Watch this video for more.