हरियाणा के नूह में खनन माफियाओं ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने गए डीएसपी की जान ले ली. जानकारी के मुताबिक डीएसपी सुरेंद्र सिंह अवैध खनन की शिकायत पर उन्हें रोकने के लिए पहुंचे थे. जैसे ही उन्होंने पत्थर लदे डंपर को रोकने की कोशिश की, माफियाओं ने उन्हें डंपर से कुचल दिया. मौके पर ही सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की मौत हो गई. इस वारदात की खबर लगते ही नूंह एसपी और आईजी मौके पर पहुंचे. हरियाणा के मुख्यमंत्री ने डीजीपी और नूंह एसपी से बात की और घटना की पूरी जानकारी ली. देखें क्या है पूरा मामला.
Mining mafia murdered DSP who went to take action against illegal mining in Nuh, Haryana. According to the information, DSP Surendra Singh had reached to stop them on the complaint of illegal mining. As he tried to stop the stone-laden dumper, the mafia crushed him with the dumper.