बल्लभगढ़ की कॉलेज छात्रा निकिता तोमर की दिनदहाड़े हत्या से पूरा इलाका सन्न है. मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं, पीड़ित परिवार पूरी कहानी बता रहा है कि कैसे आरोपी तौसीफ लंबे वक्त से उनकी बेटी को तंग कर रहा था. इस वारदात पर कल से लेकर आजतक हंगामा मचा रहा. इंसाफ की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी गई. प्रशासन की कोशिशों से धरना और जाम तो खत्म हो गया, लेकिन इस मामले में लव जिहाद का जिन्न फिर से बाहर निकल चुका है. निकिता के पिता का आरोप है कि उनकी बेटी लव जिहाद का शिकार हुई है.
As news of a brazen abduction-turned-murder in Haryana’s Faridabad flashed across the nation and the police arrested the two accused in the case, the victim’s family said it was a case of ‘love jihad’ gone murderously wrong. The victim’s father, Moolchand Tomar, has alleged it to be a case of 'love jihad'. “Tausif was constantly trying to pressure Nikita to convert in order for them to get married but she was not ready for this. The FIR currently doesn’t mention ‘love jihad’ but the police commissioner has assured that the FIR will be amended suitably,” Moolchand said.