scorecardresearch
 
Advertisement

तौसीफ ने निकिता की सरेआम कैसे की हत्या? सुनिए चश्मदीद की जुबानी

तौसीफ ने निकिता की सरेआम कैसे की हत्या? सुनिए चश्मदीद की जुबानी

हर‍ियाणा के वल्लभगढ़ में एक कॉलेज छात्रा न‍िक‍िता तोमर की मंगलवार को हत्या कर दी गई. पीड़ित परिवार पूरी कहानी बता रहा है कि तौसीफ नाम के युवक ने उनकी बेटी को मार डाला. इस वारदात पर कल से लेकर आजतक हंगामा मचा रहा. इंसाफ की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी गई. पुलिस की शुरुआती जांच में ये निकलकर आया है कि निकिता और आरोपी तौसीफ के बीच वारदात के दो दिन पहले करीब 15 मिनट तक फोन पर बातचीत हुई थी. पुलिस इस बातचीत को लेकर भी सारे पहलू खंगाल रही है. वहीं वारदात की चश्मदीद ने आजतक संवाददाता अरविंद ओझा से फोन पर हुई बातचीत में बताया क‍ि कैसे तौसीफ ने निकिता की सरेआम की हत्या. देखिए आजतक संवाददाता अरविंद ओझा की ये रिपोर्ट.

As news of a brazen abduction-turned-murder in Haryana’s Faridabad flashed across the nation and the police arrested the two accused in the case, the victim’s family said it was a case of ‘love jihad’ gone murderously wrong. It took 10 teams of Haryana Police and a five-hour-long midnight chase to nab the man accused of shooting the 20-year-old girl Nikita Tomer in broad daylight in Faridabad on Monday afternoon. By Tuesday, a friend of the accused had also been arrested. Exclusively taling with Aajtak, an eyewitness of incident revealed how Tausif killed Nikita.

Advertisement
Advertisement