scorecardresearch
 
Advertisement

अवैध रिश्तों का शक, बहू-किराएदार समेत 5 की हत्या कर थाने में किया सरेंडर

अवैध रिश्तों का शक, बहू-किराएदार समेत 5 की हत्या कर थाने में किया सरेंडर

हरियाणा के गुरुग्राम से बडी दर्दनाक और दिल दहलाने वाली खबर आ रही है. एक शख्स ने पांच लोगों की हत्या करके थाने में सरेंडर कर दिया है. आपसी रिश्तों को लेकर मकान मालिक ने 5 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी है. मकान मालिक ने अपनी बहू- किराएदार के परिवार के चार लोगों को मार डाला. मारे गए पांच लोगों में दो बच्चे भी शामिल हैं. अब खबर आ रही है कि मकान मालिक ने बहू के अवैध संबंध होने के शक में इस कृत्य को अंजाम दिया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

A heartbreaking incident came out from Gurugram of Haryana. A man has surrendered in the police station after murdering five people. The landlord killed his daughter-in-law and 4 members of his tenant’s family in suspicion of having an illicit relationship. Two children are also among the five killed. Watch this video for more information.

Advertisement
Advertisement