scorecardresearch
 
Advertisement

सोनीपत: रेसलर निशा की हत्या, एकेडमी की जमीन के मालिक बोले- आरोपी पवन दबंग था...

सोनीपत: रेसलर निशा की हत्या, एकेडमी की जमीन के मालिक बोले- आरोपी पवन दबंग था...

बुधवार को हरियाणा के सोनीपत में 21 साल की महिला कुश्ती पहलवान निशा दहिया और उसके 18 साल के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई. आरोपी पवन फरार है. महिला पहलवान की मां को भी मारी गोली. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया. मां की हालात नाजुक है. हलालपुर गांव में कुश्ती अकेडमी में ये घटना को अंजाम दिया गया. आज तक संवाददाता अरविंद ओझा ने कुश्ती अकेडमी के जमीन के मालिक से बातचीत की. कुश्ती अकेडमी के जमीन के मालिक का कहना है कि पवन एक दबंग आदमी था. और बीते कई वर्षों से वो जमीन का रेंट भी नहीं दे रहा था. देखें वीडियो.

A wrestler named Nisha Dahiya and her brother were shot dead by assailants Pawan at Sushil Kumar wresting academy on Wednesday in Halalpur village at Sonipat, Haryana. The police said five to six rounds of bullets were fired and added that an investigation is underway. Meanwhile, Aaj Tak correspondent Arvind Ojha speaks with the wrestling academy lands owner. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement