हरियाणा में दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं में नकल का एक और वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में खुलेआम नकल होती दिखाई दे रही है. इससे पहले भी आज तक ने दिखाया था कि कैसे नकल हो रही थी. इसके बाद प्रशासन ने हरियाणा में नकल रोकने के दावे किए थे, लेकिन अब फिर जो वीडियो सामने आया है, उसमें खुलेआम नकल होती दिखती है.