करनाल में मनोहर लाल के कई कार्यक्रम थे, रात के समय वो बाबा खाटू श्याम के जागरण में गए, जहां पर हजारों की संख्या में भक्तजन पहुंचे हुए थे, सीएम मनोहर लाल ने खाटू श्याम के दरबार में माथा टेका और आशीर्वाद लिया , साथ ही साथ वो कलाकार का कन्हैया मित्तल के साथ उनके भजनों पर थिरके भी सही. ये जागरण करनाल के सेक्टर 12 में था.