scorecardresearch
 
Advertisement

कैसा होगा Haryana सरकार का love jihad कानून, Anil Vij ने बताया

कैसा होगा Haryana सरकार का love jihad कानून, Anil Vij ने बताया

उत्तर प्रदेश विधानसभा में लव जिहाद कानून का विधेयक पारित होने के बाद, अब हरियाणा सरकार भी आने वाले बजट सत्र में लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने के लिए विधेयक ला रही है. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज कहा कि हमने तमाम सुझावों और अन्य राज्यों के लव जिहाद कानून का अध्ययन करने के बाद कानून का प्रारूप पूरी तरह से तैयार कर लिया है. अब हरियाणा सरकार की पूरी तैयारी है कि 5 मार्च से शुरू होने वाले हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में इस कानून के विधेयक को पारित करवा लिया जाए. देखें रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement