हरियाणा के नूंह में धीरे धीरे ही सही आम जीवन लौट रहा है तो वही उजिना गांव में लोग अपने परिवार की सुरक्षा के लिए पहरे दे रहे हैं. उजिना गांव के लोगों ने बताया की आखिर कैसे पूरे हिंसा में उनका गांव सुरक्षित रहा. देखें उजिना से राम किंकर सिंह की ये रिपोर्ट.