scorecardresearch
 
Advertisement

Haryana News: हरियाणा के नूह जिले में डीएसपी को डंपर से कुचला, कातिल फरार

Haryana News: हरियाणा के नूह जिले में डीएसपी को डंपर से कुचला, कातिल फरार

Haryana News: हरियाणा के नूह जिले में खनन माफियाओं ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने गए डीएसपी की जान ले ली है. जानकारी के मुताबिक, डीएसपी सुरेंद्र सिंह अवैध खनन की शिकायत पर उन्हें रोकने के लिए पहुंचे थे, जैसे ही उन्होंने पत्थर लदे डंफर को रोकने की कोशिश की, माफियाओं ने उन्हें डंफर से कुचल दिया. मौके पर ही सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की मौत हो गई. इस वारदात की खबर लगते ही नूह एसपी और आईजी मौके पर पहुंचे हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये एपिसोड.

Haryana's DSP was crushed to death by mining mafias near Nuh's Pachgaon on Monday. Taoru DSP Surendra Singh died on the spot after being run over by a truck and his body was found in an open dumpster. Watch this episode for detailed information.

Advertisement
Advertisement