हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार आज विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव का सामना कर रही है. बुधवार को सुबह 11 बजे सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है. कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह हुड्डा की ओर से सदन में कई आरोप लगाए गए, जिसका मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर जवाब दिया. देखें
Speaking on the no-confidence motion, CM Manohar Lal Khattar said, “I am grateful to Congress. I have got an opportunity to tell everyone about the accounts of my government. They (Congress) are not going to come to power.” Watch video to know more.