scorecardresearch
 
Advertisement

Vaccine की दोनों डोज न लेने वालों पर Haryana में सख्ती, इन कामों पर लगी पाबंदी

Vaccine की दोनों डोज न लेने वालों पर Haryana में सख्ती, इन कामों पर लगी पाबंदी

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते हुए केसों को देखते हुए हरियाणा ने सख्त कदम उठाने का ऐलान किया है. यहां 1 जनवरी से कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज न लेने वाले व्यक्तियों को सार्वजनिक स्थानों पर एंट्री नहीं मिलेगी. स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने यह ऐलान किया. ऐसे लोगों को सार्वजनिक परिवहन में यात्रा से लेकर मैरिज हाल, सरकारी कार्यालयों, बाजारों, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में एंट्री नहीं मिलेगी. बता दें देश में ओमिक्रॉन की रफ्तार तेज होती जा रही है. भारत में ओमिक्रॉन संक्रमितों का आंकड़ा 230 के करीब पहुंच गया है. देखें

Haryana health minister Anil Vij told the state assembly on Wednesday that the state government has decided to restrict access in public places such as restaurants, offices, and public transport, among others, from January 1 onwards to people, who are not fully vaccinated with Covid-19 vaccines.

Advertisement
Advertisement