हरियाणा के नूंह जिले के चाकू अपने निर्माण की गुणवत्ता के लिए प्रसिद्ध है. यहां के परिवार पीढ़ियों से इस शिल्प को जीवित रखे हुए हैं. नूंह के चाकुओं और कैंचियों का प्रयोग घरेलू कामों जैसे सब्जी और कपड़े काटने में होता है. यहां के कारीगर शीशम और चंदन जैसी लकड़ियों का उपयोग कर चाकू के हैंडल बनाते हैं. देखें...