हरियाणा के मेवात-नूंह में 31 जुलाई को बृजमंडल यात्रा निकाली गई थी. इसी दौरान यात्रा पर पथराव हो गया था. देखते ही देखते यह दो समुदायों में हिंसा में बदल गई. सैकड़ों कारों को आग लगा दी गई. हिंसा में 2 होमगार्ड समेत 6 लोगों की मौत हो गई. इस पर CM खट्टर का बयान विवादों में है. इस पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.
clash between two groups during the Brajmandal Yatra being taken out by Hindu organizations in Nuh Haryana. 6 people died, many houses and shops were burnt. Amid this CM Khattar's statement is being questioned.