नूंह में दो दिन पहले भड़की सांप्रदायिक हिंसा में 6 की मौत हो चुकी है. पुलिस ने 116 लोगों को अरेस्ट कर लिया है और 90 को हिरासत में लिया गया है. हिंसा मामले में 41 अलग-अलग एफआईआर भी दर्ज हुई हैं. इनमें से एक एफआईआर में इंस्पेक्टर पंकज कुमार के बयान दर्ज हैं जो उस दिन शोभा यात्रा के दौरान तैनात थे. नूंह में सोमवार को दो समुदायों के बीच टकराव हुआ था.