हरियाणा की राजनीति में बीजेपी का बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. नए मुख्यमंत्री की शपथ ली गई है और बीजेपी और जेजेपी के बीच गठबंधन टूट गया है. यह सवाल उठता है कि चुनाव से ठीक पहले यह गठबंधन क्यों टूटा? मनोहर लाल को इस्तीफा क्यों देना पड़ा? बीजेपी का पूरा प्लान क्या है? इस रिपोर्ट के माध्यम से हम इस पूरे खेल की इनसाइड स्टोरी को समझने की कोशिश करेंगे. लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा में बीजेपी ने अपने राजनीतिक प्रयोग से सबको चौंका दिया. अचानक मनोहर लाल की जगह नायब सिंह सैनी को प्रदेश का मुख्यमंत्री बना दिया गया.