हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का इस्तीफा देने की खबरें आ रही हैं. खट्टर राजभवन पहुंच चुके हैं और उनके साथ गृह मंत्री अनिल विज भी मौजूद हैं. हरियाणा से लेकर दिल्ली और चंडीगढ़ तक राजनीतिक बैठकों का दौर शुरू हो गया है. भाजपा और जेजेपी के गठबंधन के टूटने की खबरें भी सामने आ रही हैं. इसके अलावा, कांग्रेस के नेता भूपेंद्र हुड्डा ने भी अपने विधायकों और नेताओं को दिल्ली में बुलाया है. इस समय हरियाणा में राजनीतिक उथल-पुथल चल रही है और सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? क्या मनोहर लाल खट्टर ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे या फिर किसी नए चेहरे को तरजीह दी जा सकती है?