जुलाई के महीने में हरियाणा के नूंह में जोरदार बवाल हुआ था, अब एक बार फिर से नूंह में माहौल गरम हो रहा है. यहां हिंदू समाज ने बृजमंडल यात्रा निकालने का ऐलान किया है. जिसकी सरकार ने इजाजत नहीं दी है. इधर नलहर के शिव मंदिर में जाने वालो लोगों के आईकार्ड चेक किए जा रहे हैं. बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक लगाई गई है.
The Hindu society has announced to take out Brij Mandal Yatra in Nuh. Whose government has not given permission. Here the ID cards of the people going to the Shiva temple of Nalhar are being checked. The entry of outsiders has been banned.