scorecardresearch
 
Advertisement

Himani Muder Case CCTV: हिमानी मर्डर केस से जुड़ा CCTV फुटेज आया सामने, शव बैग में ले जाता दिखा आरोपी

Himani Muder Case CCTV: हिमानी मर्डर केस से जुड़ा CCTV फुटेज आया सामने, शव बैग में ले जाता दिखा आरोपी

Himani Murder Case CCTV Footage: रोहतक के हिमानी नरवाल हत्याकांड में नया मोड़ आया है. सीसीटीवी फुटेज में आरोपी सचिन सूटकेस घसीटते हुए दिखाई दे रहा है, जिसमें कथित तौर पर हिमानी का शव था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. प्रारंभिक पूछताछ में सचिन ने खुलासा किया कि उसने मोबाइल चार्जर के तार से हिमानी की हत्या की थी. देखिए वो CCTV फुटेज जिसमें सचिन बैग ले जाता दिख रहा है.

Advertisement
Advertisement