हरियाणा के रोहतक में हिमानी नरवाल हत्याकांड की जांच इन दिनों तीव्र गति से जारी है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो कि बहादुरगढ़ का निवासी है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हिमानी की हत्या उसके अपने घर पर ही की गई थी. मौजूदा जांच में पुलिस ने हिमानी का फोन भी बरामद कर लिया है.