करनाल में किसानों की लड़ाई जारी है. लाठीचार्ज के खिलाफ किसानों ने मिनी सचिवालय की घेराबंदी की हुई है. अभी भी किसानों का धरना चल रहा है. हालांकि मिनी सचिवालय में आने जाने वाले अधिकारियों को किसान नहीं रोक रहे. वहां सुरक्षा के भी जबरदस्त इंतजाम हैं. किसानों के आंदोलन की वजह से करनाल में आज रात 12 बजे तक मोबाइल इंटरनेट और बल्क SMS सर्विस पर पाबंदी लगाई हुई है. इस गतिरोध को दूर करने के लिए हरियाणा सरकार किसान प्रतिनिधियों से बातचीत कर रही है. इस वीडियो में देखें मिनी सचिवालय की घेराबंदी कर रहे किसानों की क्या हैं मांगे.
Thousands of farmers marched to the district headquarters in Haryana's Karnal and gheraoed it after talks with the BJP-led state government failed on Tuesday. In this video, watch what farmers are demanding.