scorecardresearch
 
Advertisement

Karnal Lathicharge पर किसान कर रहे कार्रवाई की मांग, Khattar ने पंजाब पर थोपा आरोप

Karnal Lathicharge पर किसान कर रहे कार्रवाई की मांग, Khattar ने पंजाब पर थोपा आरोप

करनाल में हुए लाठीचार्ज के बाद सियासी कोहराम मचा हुआ है. किसान नेता एसडीएम पर कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं. लेकिन सीएम कानून का हवाला देकर अधिकारी का बचाव कर रहे हैं. ऐसे में सरकार और किसानों की बीच जंग और बढ़ गई है. करनाल में किसानों पर लाठीचार्ज के बाद सबसे बड़ी मांग एसडीएम पर कार्रवाई की है. लाठीचार्ज के खिलाफ शहर-शहर प्रदर्शन हो रहे हैं. किसान नेता पीठ पर बरसी हर लाठी का हिसाब लेने का दम भर रहे हैं और सीएम साहब जुबानी जमाखर्च करके विवाद को शांत कर देना चाहते हैं. कार्रवाई से बचने के लिए कानून की रखवाली की दलील दे रहे हैं और पड़ोसी राज्य पर साजिश का आरोप मढ़ रहे हैं. देखिए ये रिपोर्ट.

The Haryana Police lathi-charged a group of farmers disrupting traffic movement on a highway while heading towards Karnal to protest against a BJP meeting on Saturday. The state police drew severe criticism for the action against the farmers, and several roads were blockaded at different places in protest. Angered Farmers leaders are demanding for action against the SDM but Haryana CM Manohar Lal Khattar is blaming Punjab for the incident. Watch.

Advertisement
Advertisement