scorecardresearch
 
Advertisement

निकिता हत्याकांड: तीसरा आरोपी गिरफ्तार, तौसीफ को दिलाया था कट्टा

निकिता हत्याकांड: तीसरा आरोपी गिरफ्तार, तौसीफ को दिलाया था कट्टा

निकिता हत्याकांड में पुलिस ने तीसरे आरोपी अजरू को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने नूह जिले से अजरू को गिरफ्तार किया है. अजरू ने ही तौसीफ को हथियार मुहैया कराया था. फरीदाबाद के पुलिस पीआरओ सूबे सिंह ने कहा कि अपराध में प्रयुक्त देसी पिस्तौल को देने वाले शख्स अजरु को नूंह से गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही उस i20 कार को जब्त कर लिया गया है, जिससे अपराधी आए थे और निकिता तोमर को अगवा करने की नाकाम कोशिश की थी. देखिए ये वीडियो.

The Faridabad police on Wednesday arrested one more accused in connection with the murder of 21-year old girl in Ballabhgarh. The arrested accused has been identified as Ajru. The third accused Arju provided local-made pistol to the main accused Tausif. Arju was arrested from Nuh district after raids were conducted at dozens of places, said police. Watch video.

Advertisement
Advertisement