हरियाणा के नूंह में संयुक्त किसान मोर्चा ने आज महापंचायत का आयोजन किया. इस महापंचायत में पश्चिम बंगाल और राजस्थान के किसानों ने हिस्सा लिया. हरियाणा के करनाल में शनिवार को पुलिस ने सीएम मनोहर लाल खट्टर का विरोध कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज किया था. पश्चिम बंगाल से आए किसानों ने कहा कि दिल्ली में जो किसानों की आवाज उठी, वो सिर्फ दिल्ली की आवाज नहीं, हर राज्य के किसानों की आवाज है. महापंचायत में शामिल एक किसान ने कहा कि जब तक बीजेपी काला कानून वापस नहीं लेगी, तब तक हम आंदोलन करेंगे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.