नूंह हिंसा के बाद आज पहला शुक्रवार है. नूंह मेवात समेत आसपास के कई जिलों में हाई सेक्यरिटी डिप्लयॉपमेंट है. किसी भी तरह की गड़बड़ी ना हो इसलिए सख्त सुरक्षा का पहरा है. नूह दंगों के बाद पुलिस की भी नींद खुल गई है, दंगों की शुरआती जांच के बाद नूह पुलिस ने कल तावडू में बुलडोजर की कार्रवाई की थी.