scorecardresearch
 
Advertisement

Corona Vaccine नहीं लगवाने पर काम छिनने का डर, एक दिन पहले से लाइन में लगे लोग!

Corona Vaccine नहीं लगवाने पर काम छिनने का डर, एक दिन पहले से लाइन में लगे लोग!

जब लग रहा था कि टीका लगवाना अब आसान हो गया, तभी दिल्ली से सटे गुरुग्राम से हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है. आज टीका लगवाने के लिए गुरुग्राम के सरस्वती एनक्लेव इलाके में कल शाम से लोग कतार में लगे हुए हैं. टीकाकरण अभियान शुरू हुए अब करीब सात महीने होने को हैं लेकिन टीके के लिए मारामारी खत्म नहीं हुई है. इन लोगों की मानें तो सुबह कहीं टीका खत्म ना हो जाए इसलिए ये लोग शाम से ही लाइन में आ गए. इन लोगों का ये भी कहना है कि जहां वो काम करते हैं उस कंपनी ने साफ कह दिया है कि जो टीकाकरण नहीं करवाएगा उसे काम नहीं मिलेगा. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

People queue up outside Radha Soami Satsang Beas in Gurugram a day before to get vaccinated against COVID-19. More than 50 people have queued up on the road before 20 hours for the vaccination drive. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement