प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा के रेवाड़ी जाएंगे. वह इस दौरान ट्रांसपोर्ट, स्वास्थ्य, रेल और पर्यटन क्षेत्र से जुड़ी विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इसके अलावा कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे. इन सभी परियोजनाओं की लागत 9750 करोड़ रुपये से अधिक की है. पीएम मोदी गुरुग्राम मेट्रो रेल परियोजना, एम्स रेवाड़ी की आधारशिला रखेंगे और कुरुक्षेत्र के ज्योतिसार में अनुभव केंद्र का उद्घाटन करेंगे. बताया जा रहा है कि मेट्रो परियोजना की लागत 5450 करोड़ रुपये है. यह मेट्रो रेल परियोजना 28.5 किलोमीटर लंबी होगी. यह मिलेनियम सिटी सेंटर को उद्योग विहार फेज-5 से जोड़ेगी.