scorecardresearch
 
Advertisement

1 Crore का 'Bahubali' भैंसा चर्चा में क्यों है? PM Modi से भी मिला है सम्मान

1 Crore का 'Bahubali' भैंसा चर्चा में क्यों है? PM Modi से भी मिला है सम्मान

Rustom Bull: Haryana के Jind district का murrah breed का रुस्तम झोटा (भैंसा) एक बार फिर से सुर्खियों में है. 11 Crore की कीमत वाले Rustam Bull ने Himachal Pradesh में Krishak Ratna Award जीता है. यह प्रतियोगिता 18 December को आयोजित की गई थी. इसमें रुस्तम ने पहला और Punjab के मोदी बुल ने दूसरा नंबर हासिल किया. इससे पहले भी रुस्तम साल 2013-14 में लगातार ट्राफियां जीतकर champion रह चुका है. Rustam के विजेता बनने से गांव और आसपास के क्षेत्र में खुशी का माहौल बना हुआ है. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री Parshottam Rupala ने प्रथम स्थान हासिल करने वाले रुस्तम के मालिक दलेल को सम्मानित किया.

Advertisement
Advertisement