scorecardresearch
 
Advertisement

Haryana में लगेगा Lockdown? देखें क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री Anil Vij

Haryana में लगेगा Lockdown? देखें क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री Anil Vij

देश में कोरोना की रफ्तार फुल है. साथ ही सियासत भी भरपूर है. सिस्टम पूरी तरह लाचार है. लोग त्राहि माम कर रहे हैं. ऐसे में कोरोना के जख्मों पर सियासत का नमक छिड़का जा रहा है. आखिर ये देश कोरोना को कैसे हराएगा? 5 राज्यों के मंत्री ने इस विषय पर बात की. उन्होंने बेकाबू हो रहे कोरोना पर काबू पाने का एक्शन प्लान शेयर किया. दंगल में बातचीत के दौरान हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से दिल्ली-नोएडा के बॉर्डर को सील करने और राज्य में लॉकडाउन लगाने को लेकर सवाल किया गया. इस वीडियो में देखें अनिल विज ने क्या जवाब दिया.

The second wave of the Corona pandemic is making new records every day. The whole health system is nearly collapsing. At the same time, politicians are not missing any opportunity of politics during the global crisis. People are dying, facing shortages in the fight against the deadly Coronavirus. Haryana Health Minister Anil Vij was asked about sealing the Delhi-Noida border and lockdown in the state. Watch the video to know what Anil Vij replied.

Advertisement
Advertisement