scorecardresearch
 
Advertisement

बेटियों को पहलवान बनाने से क्याें डर रहे हैं परिवार वाले? देखें ये ग्राउंड रिपोर्ट

बेटियों को पहलवान बनाने से क्याें डर रहे हैं परिवार वाले? देखें ये ग्राउंड रिपोर्ट

141 दिन से महिला पहलवानों और बृजभूषण शरण सिंह के बीच चलते सम्मान के दंगल में अब 15 जून तक के लिए पहलवान इंतजार करेंगे. लेकिन ये विवाद जितना लंबा चलेगा, उतना ही देश की कुश्ती के लिए सही नहीं. इस सवाल की वजह समझने के लिए आपको हरियाणा के अखाड़ों तक संवाददाता ऐश्वर्या पालीवाल लेकर चलेंगी. जहां अब तक अपनी बेटियों को गर्व से पहलवान बनाने के लिए मेहनत करने वाले परिवार बड़े सवाल के साथ आशंकित हैं.

Advertisement
Advertisement