scorecardresearch
 
Advertisement
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश: चलती कार पर गिरी चट्टान, घायल को निकालने के लिए छत तोड़नी पड़ी

चलती कार पर गिरी चट्टान
  • 1/6

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर के बाद अब चंबा कांगड़ा जिला की सरहद पर पठानकोट मंडी राष्ट्रीय सड़क मार्ग पर स्थित नूरपुर कस्बे में एक चलती कार पर बड़ी चट्टानें गिर गईं. कार पर चट्टाने गिरने से चालक कार में ही फंसा रह गया. गंभीर रूप से घायल शख्स को बड़ी मुश्किल से निकाला गया और अस्पताल भेजा. 

(इनपुट- विशाल आनंद)
 

चलती कार पर गिरी चट्टान
  • 2/6

मंगलवार दोपहर पठानकोट-मंडी एनएच पर नूरपुर कस्बे के न्याजपुर के पास  एक कार अचानक भूस्खलन की चपेट में आ गई. घटना में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.  भारी-भरकम चट्टानों के बीच फंसे चालक को काफी मुश्किलों के बाद कार की छत तोड़कर निकाल गया. 

चलती कार पर गिरी चट्टान
  • 3/6

कार चालक के एक पैर में फ्रैक्टचर हो गया है और उसे टांडा मेडिकल कालेज में भेजा गया. जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है. स्थानीय लोगों की मदद से शख्स को निकाला गया. लोगों का कहना है कि कार सवार को पैर में काफी चोटे आई हैं. 

Advertisement
चलती कार पर गिरी चट्टान
  • 4/6

बताया जा रहा है शख्स अपनी कार से कहीं जा रहा था. तभी अचानक से उसकी कार पर पहाड़ से बड़ी- बड़ी चट्टानें गिरने लगीं और उसकी कार पूरी तरत क्षति ग्रस्त हो गई. कार चालक को संभलने का मौका नहीं मिल पाया और वो अंदर ही फंसा रह गया. 

 चलती कार पर गिरी चट्टान
  • 5/6

सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य में जुट गई.  स्थानीय लोगों की मदद से कार चालक को छत को तोड़कर बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया. इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. 

चलती कार पर गिरी चट्टान
  • 6/6

बता दें, बरसात में समय पहाड़ी इलाकों पर जगह जगह पर लैंडस्लाइड की खबरें आ रही हैं. हाल ही में किन्‍नौर जिले में भूस्‍खलन के कारण रविवार को पहाड़ी चट्टानों के गिरने से कार सवार कई पर्यटकों की मौत हो गई थी. मरने वालों में एक डॉक्टर दीपा शर्मा भी थीं.  जिनकी उम्र महज 34 साल थी और वो हिमाचल की अपनी यात्रा को लगातार सोशल मीडिया पर शेयर कर रही थीं.  

Advertisement
Advertisement