scorecardresearch
 
Advertisement
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश: माइनस 15 डिग्री तापमान में फंसे थे पांच इंजीनियर, ऐसे हुआ रेस्क्यू

माइनस 15 डिग्री में फंसे थे इंजीनियर
  • 1/5

हिमाचल प्रदेश की लाहौल स्पीति पुलिस ने सरचू में भारी बर्फबारी के बीच फंसे ऑर्डिनेंस डिफेंस के 5 इंजीनियर की टीम को सुरक्षित निकाल लिया है. 5 इंजीनियरों की टीम को तीन दिन बाद बाहर निकाल गया है. इनको शून्य से 15 डिग्री नीचे के तापमान में दो रातें बितानी पड़ीं.

 

माइनस 15 डिग्री में फंसे थे इंजीनियर
  • 2/5

एएनआई के मुताबिक, एसपी मानव वर्मा ने बताया कि लाहौल-स्पीति के सरचू में समुद्रतल से करीब 14 हजार फुट की ऊंचाई पर भारी बर्फबारी के बीच ऑर्डिनेंस डिफेंस के 5 इंजीनियर की टीम फंस गई थी. 

माइनस 15 डिग्री में फंसे थे इंजीनियर
  • 3/5

इंजीनियर की टीम ने वाईफाई से पुलिस को संपर्क किया. इसके बाद 2 कांस्टेबल व ग्रेट हिमालयन रेस्क्यू एवं एडवेंचर स्पोर्ट्स के 2 सदस्यों ने सरचू से टीम को रेस्क्यू किया और रात इन्हें सुरक्षित निकाल कर केलांग पहुंचाया गया.

Advertisement
माइनस 15 डिग्री में फंसे थे इंजीनियर
  • 4/5

ये वो इंजीनियर होते हैं जिनके पास सेना के वाहनों की तकनीकी खराबी ठीक करने का जिम्मा होता है. ये सेना के वाहनों की तकनीकी खराबी दूर करने लेह गए थे. भारी बर्फबारी के कारण ये सभी रास्ते में सरचू में फंस गए.

 

माइनस 15 डिग्री में फंसे थे इंजीनियर
  • 5/5

बता दें कि लाहौल-स्पीति क्षेत्र में बर्फबारी के कारण अक्सर कई इलाकों में पारा शून्य से नीचे गिर जाता है.

Advertisement
Advertisement