हरियाणा के यमुनानगर में रहने वाले अरविंद सिंघल को फेसबुक अकाउंट हैक कर पोर्न संबंधित सामग्री फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
अरविंद पर आरोप है कि बीते 6 महीनों में उसने करीब 20 फेसबुक अकाउंट हैक किए और पोर्न संबंधित सामग्री सप्लाई की. अरविंद पर हैक किए फेसबुक अकाउंट के जरिए लोगों से रुपये मांगने का भी आरोप है. पुलिस ने अरविंद के पास से 17 मोबाइल फोन के सिम बरामद किए हैं. अरविंद पर फेसबुक अकाउंट हैक कर जालसाजी का भी आरोप है.
नाहन में रहने वाले सर्वेश शर्मा की शिकायत के बाद मामला सामने आया. सर्वेश ने अपनी शिकायत में कहा कि कोई उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर पोर्न सामग्री भेज रहा है और फेसबुक अकाउंट से उनके करीबियों से पैसे मांगे जा रहे हैं. सर्वेश की शिकायत पर पुलिन ने मामला दर्ज कर छानबीन के बाद अरविंद को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में अरविंद ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.