scorecardresearch
 

हिमाचल प्रदेश में बस के खाई में गिरने से 11 की मौत, 48 घायल

हिमाचल प्रदेश में नाहन से 50 किलोमीटर की दूरी पर सोमवार शाम उत्तर प्रदेश की एक यात्री बस के गहरी खाई में गिर जाने के कारण कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 48 लोग घायल हो गए.

Advertisement
X

हिमाचल प्रदेश में नाहन से 50 किलोमीटर की दूरी पर सोमवार शाम उत्तर प्रदेश की एक यात्री बस के गहरी खाई में गिर जाने के कारण कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 48 लोग घायल हो गए.

Advertisement

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) मनमोहन शर्मा ने बताया, ‘पोंटा साहिब की ओर जा रही बस में 60 से ज्यादा यात्री सवार थे. नाहन उप मंडल में यह दुर्घटना हुई है.’ उन्होंने बताया कि यात्री उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से रेणुकाजी के दर्शन के लिए आए थे लेकिन घर वापसी के दौरान यह त्रासदी हो गई.

राहत बचाव दल और चिकित्सकों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एडीएम ने बताया कि हादसे में कम से कम 11 लोगों की मृत्यु हो गई और तकरीबन 48 लोग घायल हो गए. उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां कुछ घायलों की स्थिति नाजुक बताई जाती है.

Advertisement
Advertisement