हिमाचल प्रदेश के चंबा में एक बोलेरो जीप खाई में गिर गई, जिसमें सवार सभी 12 युवकों की मौत हो गई. ये युवक क्रिकेट मैच खेल कर लौट रहे थे.
पुलिस अधिकारियों ने इस दुर्घटना की जानकारी देते हुए बताया कि चम्बा जिले में रविवार की रात एक निजी वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होकर 700 मीटर गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार 12 लोगों की मौत हो गई. सोमवार को सभी मृत लोगों के शव घटनास्थल से बरामद कर लिए गए.
हादसे में मारे गए सभी 12 लोग कुठार गांव के रहने वाले थे. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक दुर्घटना रविवार की रात चम्बा जिला मुख्यालय से लगभग 85 किमी दूर भारमौर के बड़ग्राम पंचायत में हुई.
चम्बा जिला हिमाचल प्रदेश के दूरस्थ इलाकों में से एक है जहां अक्सर यात्री बसों की कमी के चलते ज्यादातर वाहनों में क्षमता से ज्यादा सवारियां भरी होती हैं.