हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में एक यात्री बस खाई में गिर गई है. इस
हादसे में अभी तक 20 यात्रियों के मरने की आशंका जताई गई है.
हादसे के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है, लेकिन समझा जा रहा है कि तेज मोड़ होने के कारण बस खाई में गिर गई. बस में सवार यात्रियों की कुल संख्या की जानकारी भी नहीं है.
समझा जा रहा है कि बस में 30-40 यात्री सवार थे. हालांकि यह अभी महज एक अनुमान है.