scorecardresearch
 

हिमाचल के बिलासपुर में कुत्तों का आतंक, कुछ ही घंटों में 20 से ज्यादा लोगों को काटकर किया घायल

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में एक कुत्ते ने लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है. कुछ ही घंटों में एक कुत्ते ने हमला कर 20 लोगों को घायल कर दिया. अब लोग प्रशासन से उस कुत्ते को पकड़ने की गुहार लगा रहे हैं. वहीं कुत्ते द्वार काट कर घायल किए गए लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Advertisement
X

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में एक कुत्ते ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. अधिकारी ने कहा कि घुमारवीं इलाके में एक आवारा कुत्ते के हमले में अब तक 20 लोग घायल हो चुके हैं.

Advertisement

नगर परिषद घुमारवीं की अध्यक्ष रीता सहगल ने कहा कि कुत्ता अचानक वहां से गुजरने वाले लोगों पर झपट पड़ता है और उन्हें काट लेता है. घटना सोमवार रात की है जब घुमारवीं बाजार में गांधी चौक के पास एक आवारा कुत्ते ने कुछ ही घंटों के भीतर कई लोगों को काट लिया.

सहगल ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया और उन्हें रेबीज के टीके लगाए गए हैं. हालांकि, यह कोई अकेली घटना नहीं है.
सिविल अस्पताल के अधिकारियों के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों में कुत्तों के हमले की घटनाएं बढ़ी हैं.

उन्होंने बताया कि हर दिन लोग कुत्ते के काटने पर अस्पताल आ रहे हैं और उन्हें रेबीज के टीके लगाए जा रहे हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि अधिकारियों ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है और इसी वजह से कुत्तों के हमले में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

Advertisement

उन्होंने यह भी दावा किया कि 20 लोगों को काटने वाले कुत्ते को अभी तक नहीं पकड़ा गया है. उन्होंने कुत्तों की समस्या पर प्रशासन के ध्यान देने की मांग की है. सहगल ने कहा कि स्थिति को ध्यान में रखते हुए पशुपालन विभाग को सूचित कर दिया गया है और कुत्ते को पकड़ने के लिए एक टीम भेजी गई है.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement